Steve Smith को क्यों करनी चाहिए Australia की कप्तानी, Michael Vaughan ने बताई वजह| Oneindia Sports

2020-12-11 199

अब लगभग 3 साल होने को है जब कैमरोन बैनक्रॉफ्ट, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के ऊपर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे थे जीके बाद इन तीनों खिलाड़ियो पर बैन लगाया गया था और बैन ख़त्म होने के बाद इन तीनों की सम्मानजनक वापसी भी हो चुकी है। यहां तक कि स्टीव स्मिथ पर लगा दो साल कप्तानी का बैन भी समाप्त हो रहा है, ऐसे में एक बार फिर से क्रिकेट गलियारों में ये मांग तेज़ हो गयी है की स्टीव स्मिथ को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौपी जाए। इसी पर पूर्व इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन ने अपनी राय रखी है और कहा कि स्टीव स्मिथ की टी20 फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है तो कम से कम उनको टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए और उनका उपयोग करना चाहिए।

Steve Smith arguably is Australia's current best batsman across both white-ball and red-ball cricket. He had a great start to his career as a captain and was destined to take Australia to greater heights. However, he lost his captaincy for his involvment in the ball-tampering scandal against South Africa in 2018.